हो गया मुझे प्यार
हो गया मुझे प्यार


हो गया मुझे प्यार, जिया मेरा बेकरार,
मेरी सारी खुशियां है, आपसे यूं आज तो।
ख्वाबों के सागर में आज डूब गई साजना,
होकर दीवानी तेरी, भूल गई काज तो।
सुनो मेरे हमराही, दिल दे रहा गवाही,
जानते हो तुम अब, मेरे सारे राज तो।
मीत तेरे मिलन से, जीवन निहाल हुआ,
सुन मधुरम गीत, प्यार भरा साज तो।