STORYMIRROR

Vaishnavi Mohan Puranik

Abstract

4  

Vaishnavi Mohan Puranik

Abstract

भगवान परशुराम

भगवान परशुराम

1 min
358

विप्र समाज का गौरव

भारत वर्ष की पहचान

विष्णु का अंश अवतार

ऐसे तपस्वी महान


जीवन जिनका प्रेरणा

किर्ती जिनकी उज्वल

दसो दिशाए हो रही

रोशनी से उनकी प्रज्वल


सहस्त्र उनके बाहू

फरसा उनका अस्त्र

धरती कांप उठती

जब चलाते वो शस्त्र


रेणुका जमदग्नी पुत्र

ऋषियों में श्रेष्ठ स्थान

तीनो लोक देते

सदा उन्हें सम्मान


अलौकिक उनका तेज

वाणी उनकी प्रखर

क्रोध से सृष्टि कांपती

सब होते थरथर


पुत्र धर्म का आदर्श

वीरों में श्रेष्ठ वीर

पिता आज्ञा खातिर

कांट दिया मां का सिर

वचन पालक मुनी

जीव जगत के आधार

दुष्ट संहार हेतु

धारण किया अवतार

सत्यता की प्रति मूर्ति


भाव सदा निस्वार्थ

प्रेम त्याग वत्सल

मन में न कोई स्वार्थ

युगो तक अमर


पावन उनका नाम

भक्तों के हदय में विराजे

सदा भगवान परशुराम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract