STORYMIRROR

Vaishnavi Mohan Puranik

Others

3  

Vaishnavi Mohan Puranik

Others

तुम्हारी याद साथ हैं

तुम्हारी याद साथ हैं

1 min
199

कहनी थी तुमसे जो ये वो बात हैं

तन्हा दिल सही पर याद तुम्हारी साथ हैं

मारा मारा फिरा मैं आवारा

उल्फत की राहे वीरान

पर एहसास साथ है

बेबस परिंदा तलाशता एक घरौंदा

आशियां टूटा ख्वाबों का

पर याद मोहब्बत की साथ है

जज्बातों का ये समंदर

बह गए आँसुओं के मोती

पर ख्याल बारिश के साथ है


Rate this content
Log in