STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

3  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

हमारे सपने

हमारे सपने

1 min
201

हमारे सपने बहुत बड़े नहीं हैं, 

पर हमारे सपने बहुत छोटे भी नहीं है।

हमारा बहुत छोटा सपना है मगर सारगर्भित है।

हमारी चाहत गाड़ी - बंगलों से सुसज्जित आलीशान मकान नहीं, 

हमारी चाहत तो बस इतनी - सी है कि इस बड़ी- सी दुनिया में 

छोटी - सी एक अपनी भी आशियां हो !

जिसमें हम सुकून से जी सकें।

हमारी चाहत तो बस इतनी है कि

हम जरूरतमंदों की जरूरत बनकर हम दोनों खुशी - खुशी जी सकें।

हमारे सपने बहुत बड़े नहीं है,

हमारे सपने बहुत छोटे भी नहीं है।


हमारे सभी ख़्वाब भी अब हकीक़त में बदलने जा रहे हैं ,

इसके लिए ही तो हम एक- दूसरे के अंतिम साँस तक जी रहे हैं।

हमारा सपना बस इतना है कि इस बड़ी - सी दुनिया में ,

अपना भी छोटी - सी एक आशियां हो जिसमें हम सुकून से जी सकें।

जख्म दुनिया के सारे सहकर भी मरहम बन एक- दूसरे का घाव सिल सकें।

अंधियारे में भी एक- दूसरे का किरण बन कर्तव्य पथ पर बढ़ सकें।

दुनिया की इस महफ़लसु में सुकून की जिंदगी जी सकें।

हमारे सपने बड़े जरूर नहीं मगर सारगर्भित जरूर हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action