हमारे देश की अज़मत है शान है हिन्दी
हमारे देश की अज़मत है शान है हिन्दी
है जिस पे नाज़ सभी को ज़ुबान है हिन्दी
हमारे देश की अज़मत है शान है हिन्दी
सभी के वास्ते दिल में है प्यार बस इसके
सभी को प्यार है सब की ही जान है हिन्दी
संजो के रक्खा है सारे जहान को ख़ुद में
हाँ पूरे विश्व में सबसे महान है हिन्दी
दिलों पे राज किया है सदा यूँ ही इसने
दिलों की जान है और आन बान है हिन्दी
कबीर तुलसी ने मीरा ने इसमें लिखा है
इसी लिए तो सदा से महान है हिन्दी
हर हिन्द वासी के होंठों की ये सजावट है
कि हिन्द देश में अमनो अमान है हिन्दी
हर एक वर्ग को इक धागे में पिरोया है
कि हर किसी के लिए इक समान है हिन्दी
हमारे देश का अस्तित्व है विरासत है
मैं सच कहूँ तो हाँ हिन्दोस्तान है हिन्दी।
