STORYMIRROR

Renuka Singh

Drama

3  

Renuka Singh

Drama

हमारा समय

हमारा समय

1 min
421

अब हमारा समय भी आ गया है 

अब तक सबके लिए जिये 

अब खुद के लिए जीने का 

हमारा समय भी आ गया है।


बाप ने लगाई बंदिशें

हम तब भी कुछ न बोले 

पति ने कहा सम्हालो 

तुम्हारा घर है तुम्हीं देखो 

हम भी उसके बोझ तले 

दबते ही चले गए।


समय हमारा भी है 

ये सोचना ही भूल गए।

बच्चे कुछ बड़े हुए तो 

हम बेवकूफ कहलाने लगे। 


जमाने को हम 

पिछड़े नज़र आने लगे। 

अब तो बच्चे भी

उड़ने को बेताब है 

घरोंदा हमारा फिर से

खाली होने को तैयार है। 


 हो गए है अब बच्चे भी तैयार 

उनके सामने है अब पूरा आसमान। 

दुनिया अब होगी मुट्ठी में 

ऐसे है उनके विचार।

  

अब तो कोई कह दे

अब तुम्हारा समय आ गया है। 

जाओ जो जी में आये करो

अब तुम्हारा समय भी आ गया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama