ज़िंदगी कोई खेल नही
ज़िंदगी कोई खेल नही
1 min
179
बहुत प्यारी सी लगती है
ये जिंदगी की कहानी है
कुछ तेरी है
कुछ मेरी है
हम सब की रवानी है
जिंदगी कोई खेल नही
इसे समझ के जीना है
कुछ झुक के
कुछ उठ के
हमें साथ ही चलना है
कुछ तुम बढ़ो
कुछ हम बढे
इस खेल को जीना है
इस खेल को जीना है
