Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Chandramohan Kisku

Tragedy

5.0  

Chandramohan Kisku

Tragedy

हमारा खून

हमारा खून

1 min
271


वे जमीन लूट रहे हैं

घर से बेदखल कर रहे हैं

कह रहे हैं-

इसका नाम ही विकास

वे जंगल और पहाड़ों से

खदेड़ रहे हैं।


वैसे बन्जार देशों में

जहाँ खेती का ठिकान नहीं

जंगल से पेड़ काटने की

आवाज लगातार आ रही है।


अरे वो विनाश के ठेकेदार

होशियार

पेड़ -लत्ताओं से

निकल रहा है

हमारा ताजा खून।


Rate this content
Log in