हम तुम्हें प्यार करते हैं
हम तुम्हें प्यार करते हैं
आ जाओ तुम सनम, तेरा इंतज़ार करते हैं
खुदा की कसम, हम तुम्हें प्यार करते हैं
उस चाँद से तो जाके पूछ लो सनम
कि अपने चाँद का कितना ऐतबार करते हैं
तेरे बदन की खुशबू से, फूलों की महक हो गई है कम
ये कैसे हो गया? यही सवाल हम बार-बार करते हैं
तेरी सूरत के आगे ये आईने भी लरजते हैं
कोई तो है तुझमें खूबी जो ये शरमाया बार बार करते हैं
तू मेरे पास है मुझको यही है भरम
पर ख्वाब में हकीकत समझ तेरा दीदार करते हैं
'हेमू' तेरा सच्चा आशिक है मेरी जाना
दुनिया के सामने यही हम इजहार करते हैं
आ जाओ तुम सनम, तेरा इंतज़ार करते हैं
खुदा की कसम, हम तुम्हें प्यार करते हैं।

