STORYMIRROR

Sumit Malhotra

Romance Action Classics

4  

Sumit Malhotra

Romance Action Classics

हम तेरे प्रेम पुजारी।

हम तेरे प्रेम पुजारी।

1 min
267


प्यार किया है तुमसे,

नहीं माना मेहमान।

करी है पूजा तुम्हारी,

और हम तेरे प्रेम पुजारी।


सारी जिंदगी करुंगा मान,

होगा पूरा तुम्हारा सम्मान।

नहीं होगा कभी अपमान,

कल तक जीना आज अवसान।


लेकर हाथों में एक-दूजे का हाथ,

सदा बना रहे जिंदगी भर अपना साथ।

आजा सनम करले आज हम-तुम ये वादा,

प्यार की कसमें खाकर पक्का करो इरादा।


Rate this content
Log in