हिय की धड़कन
हिय की धड़कन
मूक बने वो निहारे ऐसे
चंचल चपल अभिनंदन हो
नयन निराले ऐसे चमके,
जैसे हिय की धड़कन हो
परिचय सुंदर-सुंदर वाणी
मधुर मिलन अवलोकन हो
नयन निराले ऐसे चमके
जैसे हिय की धड़कन हो
घड़ी घड़ी मिलन की आशा
शीत शिथिल सा बंधन हो
नयन निराले ऐसे चमके
जैसे हिय की धड़कन हो
प्रणय निवेदन सुगम सरल सा,
मंद मंद स्पंदन हो
नयन निराले ऐसे चमके
जैसे हिय की धड़कन हो
शब्द संजोये सात सुरों में
अविरल सा कोई गुंजन हो
नयन निराले ऐसे चमके
जैसे हिय की धड़कन हो
संग रहे जो प्रतिपल प्रतिक्षण
तुम ही एक वो स्वप्न हो
नयन निराले ऐसे चमके
जैसे हिय की धड़कन हो।