पहले ही जरा बता देना !!
पहले ही जरा बता देना !!
1 min
69
पहले ही ज़रा बता देना,
सीमायें कहाँ तक हैं उसकी,
उड़ना है किस हद तक उसको।
पहले ही ज़रा बता देना,
कब पलकें खोले सुबह सकारे,
कब आँख मूँद सोना उसको।
पहले ही ज़रा बता देना,
कब कैसे घर से निकलेगी,
आगे कितना जाना उसको।
पहले ही ज़रा बता देना,
कब बनना अनुयायी उसको,
कितना झुकना, ढलना उसको।
पहले ही ज़रा बता देना,
पुण्य पाप का लेखा जोखा,
क्यों नारी जन्म मिला उसको ?
