हिस्सा
हिस्सा
किस हक से मांगते हो ?
मां बाप की दौलत में अपना हिस्सा
क्या तुम्हें मालूम है ?
उनकी उम्र का सारा किस्सा।
त्याग उनका
संघर्ष उनका
मेहनत उनकी
तपस्या उनकी
तुम्हारा क्या..?
बेपरवाह फरमाइशें
कपड़ों की नुमाइशें
सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में
पढ़ने की ख्वाहिशें।
सब कुछ किया तुम्हारे लिए
आधा पेट खा कर
आधी नींद सो कर
फटे कपड़े पहन कर
आज जब कुछ बन गए हो,
अपने पैरों पर खड़े हो गए हो,
यही अवसर है।
उनकी खुशियां बन जाओ
उन पर अपना प्यार लुटाओ।
उनकी अधूरी
ख्वाहिशों को जान पाओ।
असली हिस्सा यही है तुम्हारा
समय रहते जान जाओ।
