हिसाब
हिसाब


"एक पेड़ के कटते ही,
कई सांसों का हिसाब हो जाता है।
चिपको मूवमेंट इसीलिए,
आज भी बहुत याद आता है।"
पेड़ अब कल्पना का हिस्सा बनते नहीं।
क्योंकि वृक्षारोपण, वृक्ष बचाओ
जिंदगी का हिस्सा बनते नहीं।
इन अभियानों से जिंदगी बनाओ।
क्यों न मिलकर सब सबकी सांसे बढ़ाओ।