STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Tragedy

4  

Dinesh Dubey

Tragedy

हिसाब प्यार का

हिसाब प्यार का

1 min
258

कौन रखता है हिसाब ,

अपने प्यार का ,

वरना कर लेते वो व्यापार भी ,

अपने प्यार का।

लाभ हानि का मौका इसमें भी ,

दिख जाता जो,

लोग कर लेते यहां सौदा भी ,

अपने दिल का।

दिल तोड़ने वालो का कोई ,

जमीर नही,

और दिल देने वाले से बड़ा यहां ,

कोई अमीर नही।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy