हिंदुस्तान की पाक चेतावनी
हिंदुस्तान की पाक चेतावनी
एक हाथ मे गीता ले ली,
दुजे हाथ कुरान,
बिगुल बजाकर ,रणचण्डी का करते हम आभान।
तु बचना हमसे पाकिस्तान।।2
सन 65 हो या 71 या हो करगिल का मैदान ,
एक भी वार चला न तेरा टूट गया अभिमान
एक बार क्या तीन बार हमने घटा दिया तेरा मान
तू बचना हमसे पाकिस्तान।।2
तु बचना हमसे पाकिस्तान।।2
सत्य ,धर्म की राह पे चल
और छोड़ दे उलटे काम,
जिहादी बारूदे बोना कर दे बन्द तमाम ।
एक चिंगारी में हो जाएगा ,खुद तुही शमशान
।
तु बचना रव से पाकिस्तान
।।2
कान खोल कर सुनलें ,धर्मा का ऐलान
तु बचना हमसे पाकिस्तान ।।
तु बचना हमसे पाकिस्तान ।।
