STORYMIRROR

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Inspirational

4.5  

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Inspirational

हिंद की माटी का चमत्कार

हिंद की माटी का चमत्कार

1 min
27


हिंदुस्तान की माटी में बड़ा चमत्कार है

तिनके को बनाती तलवार की धार है


शोले को ये फूलों का हार बना देती है,

फूलों को बनाती पत्थरों के हथियार है


जिस-जिसने इस माटी में जन्म लिया है,

वो ही जानते इसका लाड़ और प्यार है


अग्नि को देती,ये शबनम का दुलार है

हिंदुस्तान की माटी में बड़ा चमत्कार है


इस माटी का बच्चा-बच्चा समझदार है

वो जानते है,हम सब इसके कर्जदार है


इस माटी का कर्ज चुकाया था प्रताप ने,

मुगल सेना को किया उन्होंने लाचार है


शिवा ने औरंगजेब को छकाया बारबार है

हिंदुस्तान की माटी में बड़ा चमत्कार है


इस माटी की खुश्बू को हृदय मे लेकर,

रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को दी हार है


ऐसे 80 घाव लेकर,लड़ गया था सांगा,

इस माटी में छिपे है कई शेर हज़ार है


अनगिनित जाने-अनजाने कई चेहरे हैं,

मर-मिटे इस माटी के लिये कई बार है


अहिंसा बिल्कुल हमारी कमजोरी नही है,

वक्त आने पे हमने दिया मुहतोड़ जवाब है


हिंदुस्तान की माटी में बड़ा चमत्कार है

इसमें कई रत्न छिपे हुए हैं, बेशुमार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational