STORYMIRROR

निशान्त मिश्र

Inspirational

4  

निशान्त मिश्र

Inspirational

हे महानायक तुझे

हे महानायक तुझे

1 min
509

आचमन का जल समर्पित

हे महानायक तुझे

रक्त बहता इन शिराओं में

समर्पित है तुझे


आचमन का जल समर्पित

हे महानायक तुझे


जन्म देकर इस धरा पे

पुण्य पावन हो गई

जन्म देकर इस धरा पे

पुण्य पावन हो गई,

कोख का दीपक समर्पित

हे महानायक तुझे


आचमन का जल समर्पित

हे महानायक तुझे


व्योम ने संचित किया

जिसको पयोधर वक्ष में

व्योम ने संचित किया

जिसको पयोधर वक्ष में

अंबु का मुक्तक समर्पित

हे महानायक तुझे


आचमन का जल समर्पित

हे महानायक तुझे


मृगनयनद्वय में तिरोहित

निर्जला का तप है जो

मृगनयनद्वय में तिरोहित

निर्जला का तप है जो

तीज का सिंदूर अर्पित

हे महानायक तुझे


आचमन का जल समर्पित

हे महानायक तुझे


चहचहाहट जिन शकुंतों की

जगे, सुन भोर भी

चहचहाहट जिन शकुंतों की

जगे, सुन भोर भी

उन द्विजों का नीड़ अर्पित

हे महानायक तुझे


है मेरा सर्वस्व अर्पित

हे महानायक तुझे

आचमन का जल समर्पित

हे महानायक तुझे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational