हे माँ दया करो
हे माँ दया करो
माता का दिन आया है
दानव ने शोर मचाया है
हे माँ अवतरित हो धरा पर
संकट यह गहरा छाया है
दीन हीन हम करें प्रार्थना
हमें ऐसे तो त्रास न करो
मांँ हम सभी का कल्याण करो
विश्व संकट में आया है
हर-पल मौत का साया मँडराया है
है मांँ यह विपदा हरो
हमारी गलतियों पर हमें क्षमा करों।
