STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

स्वाधीनता

स्वाधीनता

1 min
199

बड़ा अच्छा लगता है स्वाधीन होना

पर स्वाधीनता का मतलब

निरंकुश होना तो नहीं है,

स्वाधीनता का मतलब जिम्मेदारी है,

कर्तव्यपरायण होना भी है।


एक व्यक्ति के तौर पर हम सब की

अपने और अपने परिवार 

समाज और राष्ट्र के प्रति 

जिम्मेदार होना है,

सिर्फ अधिकार पाना भर नहीं

कर्तव्य निभाना भी स्वाधीनता है।


अन्यथा ऐसी स्वाधीनता का

भला क्या काम है,

जो हमारे खुद के अथवा

हमारे परिवार, समाज, राष्ट्र के लिए

सदा के लिए बोझ बन जाये,

अथवा भाई भाई को ही


आपस में लड़वाए,

जाति,धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र के नाम पर

जहर फैलाए, दंगा ,फसाद

कत्लेआम कराये।


स्वाधीनता का सम्मान होना चाहिये,

स्वाधीनता के नाम पर 

जो भी निरंकुश हो रहा हो

उसका जीवन भर जेल में

निश्चित स्थान होना चाहिए,

उनकी स्वाधीनता का भला

इससे बेहतर और क्या 

अंजाम होना चाहिए ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract