STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Abstract

4  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Abstract

अनुभव कहता है

अनुभव कहता है

1 min
201

अनुभव कहता है कि ज़िंदगी आसान नहीं होगी

डगर है मुश्किलों भरी मंज़िल आसान नहीं होगी


करके रखना तुम दिल के हौसले बुलंद हर पल

तुझतक आने वाली दुआएँ कभी परेशान नहीं होगी


मान लेना चाहते हार अगर तो मुनासिब नही होगा

कायनात भी कभी फिर तुम्हारी निगहबान नहीं होगी


जो तुम चल पड़े हो राह पर खुदगर्जी की एक बार

समझ लेना इस सफर में ज़िंदगी कामरान नहीं होगी


उसकी मोहब्बत में रह गई जो कसर वो तू बता

तेरे पैरों की जमीन कभी आसमान नहीं होगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract