रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
पवित्र बंधन है रक्षाबंधन
युगों से चली आई है,
है सनातन की निर्मल बंधन
शास्त्रों ने बताई है।१।
भाई बहनों की पवित्र बंधन
अटूट बंधन ये है,
वचन देता है भाई बहना को
रक्षा करेगा भाई है।२।
आम की लकड़ी पीढा में बैठाता
बहना अति प्यार से,
पूर्व दिशा में बैठाकर बहना
तिलक देती प्यार से।३।
पवित्र मन से शंख भी बजाती
दीप जलाती भक्ति से,
बंदना करती भाई को बहना
राखी बांधती प्यार से।४।
लड्डू खिलाती प्यार से भाई को
अटूट बंधन ही है,
वचन देता भाई प्यारी बहन को
करेगा रक्षा भाई है।५।
आरती उतारती बहना फिर
लड्डू फिर खिलाती,
शक्तिशाली हो ज्ञानी बने भाई
प्रभु से मांग करती।६।
अटूट प्रेम है पवित्र बंधन
यह रक्षा बंधन है,
भाई बहनों का अटूट बंधन
निस्वार्थ बंधन है।७।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
हर भाई बहनों को,
पवित्र पर्व है रक्षाबंधन की
बधाई जनजन को।८।
शुभ मुहूर्त में शुभ है बंधन
रक्षाबंधन हो शुभ,
शुभ हो देश की सुरक्षा
देश विचार हो शुभ।१०।
