STORYMIRROR

Bikash Baruah

Inspirational Others

4  

Bikash Baruah

Inspirational Others

हे जवान !

हे जवान !

1 min
391

हे वीर जवान! तुम आगे बढ़ो

दुश्मन आगे खड़े हैं तो क्या 

काले बादल घिरे हैं तो क्या ,

लाख मुसीबत सामने हों

फिर भी तनिक न घबराओ 

डटे रहो क़दम तुम आगे बढ़ाओ,

रास्ते ऊबड़ खाबड़ है

कहीं कांटे तो कहीं पत्थर हैं 

कभी अंगारों पर चलना है ,

फिर भी तुम्हें आगे बढ़ना है

दुश्मन के छक्के छुड़ाने हैं,

आन पड़ी अगर जान पर

पीछे नहीं तुम्हें हटना हैं,

कफ़न भले ही नसीब न हो

मातृभूमि की लाज बचाना है

पीछे नहीं तुम्हें आगे बढ़ना है 

हे जवान तुम्हें आगे बढ़ना है!!



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational