STORYMIRROR

Bikash Baruah

Inspirational

4  

Bikash Baruah

Inspirational

आओ फिर विद्रोह करें

आओ फिर विद्रोह करें

1 min
376


आओ फिर विद्रोह करें

मिलकर उनके खिलाफ 

साँप के भाँति निगल रही है

जो हमारे देश की बुनियाद,

देश को गुलाम बनाने फिर से 

गद्दार जो बन बैठे अपने ही लोग

मनसूबे कर रहे तैयार खौफनाक 

सबक सिखाने उनके खिलाफ 

आओ बजाएं मिलकर शंखनाद,

भला बुरा कुछ सोचे न विचारे 

न देखें कोई न्याय या अन्याय

पथ पर रोते बिलखते हैं लोग

करें लोभी मज़ा और क्षमता उपभोग,

दिखाकर जनता को सपना शासक गण

तिल-तिल उन्हें शोषण कर रहे हैं

बगावत करें तो कुचल दिया जाता हैं

यही हाल अब देश की हो गई है

झूठ चमक रही तो सच हार रही है,


करूं आज यह आह्वान सबसे हाथ जोड़

न रहो चुपचाप आओ ऐलान ए जंग करें

देश के गद्दारों के खिलाफ फिर विद्रोह करें

मिलकर सब देशवासी आओ फिर विद्रोह करें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational