STORYMIRROR

Premdas Vasu Surekha 'सद्कवि'

Action Inspirational

4  

Premdas Vasu Surekha 'सद्कवि'

Action Inspirational

है नमन मां सावित्री फूले

है नमन मां सावित्री फूले

1 min
291

अद्भुत अद्वितीय कर्मशील गौरव था जिसका

दिव्य तेज शक्ति पुंज अतीत था जिसका

अरे चल पड़ी थी बाधा विघ्नों को तोड़ तोड़

अरे उस पाखंडी समाज को अंदर से मोड़ मोड़

है नमन सावित्री फूले........


शिक्षा का है द्वार खोला जन जन का अभिमान है डोला

शिक्षित करना लक्ष्य था जिसका जन चेतना की रखवाली

झूठे दंभी है समय ने प्रताड़ित है कर कर डाला

शिक्षा जिसका शस्त्र था वो थी हिम्मत की मतवाली

है नमन मां सावित्री फूले.......


शिक्षा है संस्कार की जननी

शिक्षा है परिवार की जननी

शिक्षा है सम्मान की जननी

शिक्षा है नर नारी जननी

शिक्षा से शिक्षित होते हैं

भेदभाव भी मिटाती जाती

है प्रथम सरस्वती ज्ञान प्रसारा

जन मन का स्वाभिमान जगाने वाली 

नमन मां सावित्री फूले............


मैं कहता हूं सब यह मानो

जिसने ज्ञान सभी को दिया

उसकी छवि मन में बसा लो

अहर्निश आराधना हो 

अहर्निश आराधना हो

है नमन मां सावित्री फूले......….....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action