हाथों की तस्वीर
हाथों की तस्वीर
क्या-क्या किस्से बयान करती हैं,
हाथों की तस्वीरें येl
दर्द-ज़ख्म से भरे हुए हैं,
इन सब तकदीरों मेंll
गौर से देखो इनको कितने,
काले-मैले हैं ये हाथl
पोरों में इनकी देखो तो,
कितने बीमार हैं ये हाथ ll
कितने मजबूर, कितने बेबस,
हैं देखो मजदूर के हाथl
छोटे-बड़े सभी कहते हैं,
एक ही परिवार के हैं ये हाथ ll
अमीरों के घर को मजबूती देती,
ऐसी बनाती दीवारें येl
क्या-क्या किस्से बयान करती हैं,
हाथों की तस्वीरें येll