गुरु की महिमा
गुरु की महिमा
सभी गुरूओं के चरणों में मेरा प्रणाम
जीवन में सबसे बड़ा तेरा योगदान
कमाई हुई दौलत के लुटने का डर
पाई हुई जमीन के बंटने का डर
पर ना कभी लूटेगा ना ही बंटेगा
मिला तुमसे जो हमको ज्ञान
यही ज्ञान हर शिष्य का जीवनआधार
श्री गुरु आपका कोटि कोटि आभार