गुलाब
गुलाब
प्यार में मिला गुलाब खुशियों से दामन भरता है
आसमान में उड़ने की उमंगे जगाता है
खुद को सबसे अलग कर लेते है
तन्हा तन्हा रहने को दिल करता है,
लगता है कि पलो को हम खूब जी ले,
उस गुलाब को संभाल कर रख ले,
कभी ना मुरझाये ये गुलाब ये ख्वाहिश रहती है,
अपनो को भी पराये करने की इच्छा जागती है,
बस किसी गैर को अपना बनाने का दिल करता है।

