STORYMIRROR

Kamlesh Kumar

Fantasy Others

4  

Kamlesh Kumar

Fantasy Others

गुजरात भ्रमण

गुजरात भ्रमण

1 min
288

भारत में कहीं रहते हो, करते हो कहीं का बात।

एक निवेदन है, एक दिन रहकर देखे गुजरात ।।

सागर जिनकी चरणों को धोता, पूर्व नाम सौराष्ट्र।

एक निवेदन है, एक दिन रहकर देखो गुजरात ।।


अद्भुत है सोमनाथ मंदिर, गुजरात क्या देश का गौरव है।

समुद्र की लहरें टकराती, पौराणिक धरा - धरोहर है ।

प्रथम शिव ज्योतिर्लिंग है, जो सदियों से स्थापित है।

कई बार लूटा गया फिर भी, शिव की महिमा ज्ञापित है। 

शिव जो बसे चराचर में, यहां दर्शन देते खास ।।

एक निवेदन है, एक..............।।


कृष्ण की माया नगरी द्वारिका, कण-कण में भगवान बसे।

वेट द्वारिका हैं समुद्र में, जहां सुदामा - कृष्ण मिले।

यहां हिन्दू और मुस्लिम मिलकर, प्रभु की सेवा करते हैं ।

धर्मनिरपेक्षता देश की छवि को, यहां सकार वे करते हैं।

रास्ते में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, की पूजा करते हैं आप।।

एक निवेदन है, एक.......….........।।


कच्छ रन का क्षेत्र न घूमा, गुजरात भ्रमण अधूरा है।

नमकीन, दलदल, वीरान क्षेत्र यह, चमक बिखेरता पूरा है।

गांधी, पटेल की जन्मभूमि और एकता की मूर्ति देखो।

गांधी धाम का दर्शन करना, साबरमती आश्रम पहुंचो।

बहुत सारे दर्शनीय स्थल, किस-किस का करूं मैं बात।।

एक निवेदन है, एक....................।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy