मां महागौरी
मां महागौरी
मां महागौरी का आगमन , असुरों पर भारी है ।
आठवां शक्ति माता का अनुपम,कल्याणकारी है।
विद्युत समान गौर वर्ण मां का अद्भुत प्यारी है ।
आठवां शक्ति माता का अनुपम,कल्याणकारी है।।
कठिन तपस्या शिव के लिए मां ने किया था।
तप के कारण काला मां का बदन पड़ा था।
तप , आराधना ,हृदय भाव से खुश शिवा ने,
पावन गंगाजल से मां का अभिषेक किया था।
तब मां भगवती पूर्ण गौर वर्ण को संधारी है।।
आठवां स्वरूप माता.......................।।
मां महागौरी का सत्य छवि निर्मल अद्भुत है।
इनके पूजन से सभी देवियां बहुत खुश हैं।
इनको सफेद रंग अति प्रिय व मनोहरी है।
महागौरी का पूजन शिवशंकर को प्यारी है।
भक्तों पे मां की असीम कृपा बहुत ही न्यारी है।।
आठवां स्वरूप माता..............।।
जो मां के महागौरी स्वरूप का ध्यान करेगा।
व्रत नेम से विधिपूर्वक मां का पूजन करेगा।
मां के छवि के समक्ष बैठकर रात्रि में ,
मां से कष्ट निवारण का आह्वान करें ।
मां पाप-संताप,दैन्य-दु:ख भक्तों का हारी है।।
आठवां स्वरूप माता...................।।
