STORYMIRROR

Vinay Panda

Romance

2  

Vinay Panda

Romance

ग़लती

ग़लती

1 min
141

माना कि ग़लती हुई बहुत बड़ी मुझसे

जो उससे मेरा सुबह का झगड़ा हुआ

चढ़ गयी दिमाग़ पर अपने नखरे

के चलते

कहें क्या हम कल जो लफड़ा हुआ..!


शाम का भुला गर सुबह घर आये

समझ लो वह दोषी है !

मगर हम तो सुबह निकले जब

लड़-झगड़ कर

सूरज ढलते ही घर आ गये..!


लाख मनाया उसे हमने पर उसने

एक ना सुनी मेरी

भूलकर बैठी है इस कदर अब

कौन समझाये उसे..!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance