STORYMIRROR

Suman Sachdeva

Romance

4  

Suman Sachdeva

Romance

गज़ल

गज़ल

1 min
536


प्यार अपना‌ जब घना‌ हो जाएगा 

खुद ही कम ये फासला हो जाएगा 


दूरियां सब मिट गयी जब इश्क में

जीना मरना साथ का हो जाएगा


क्या पता था अजनबी से एक दिन

उम्र भर का वास्ता हो जाएगा


ये मुलाकातें , बहाने प्यार में

रोज़ का ही सिलसिला हो जाएगा


पहलू में संभाल कर रख लो इसे

दर्द खुद इक दिन दवा हो जाएगा


न सताओ उसको इतना‌ प्यार में

क्या पता वो कब खफा हो जाएगा


यूं न उसके प्यार को ठुकराओ तुम

 ऐसे में वो गैर का हो जाएगा 


देखना वो जब भी मिलने आएंगे 

शुष्क मौसम खुशनुमा हो जाएगा


टूट के इतना न चाहो तुम उसे

एक दिन उसका नशा हो जाएगा 


संग तो प्यारा लगे उसका बहुत

बिछुडना पर हादसा हो जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance