STORYMIRROR

Suman Sachdeva

Others

4  

Suman Sachdeva

Others

ज़िंदगी

ज़िंदगी

1 min
343


ज़रा सोचो ये क्या है जिसको हम कहते हैं ज़िंदगी  

महज़ चलती हुई सांसों का ही क्या नाम है ज़िंदगी  


कोई मिल जाए जब अपना जो इस दुनिया की भीड़ में

तो दिल चाहे कि थोड़ी और लंबी हो ये ज़िंदगी  


बिछड़ जाए कोई अपना तो काटे ही नही कटती

कि इक इक पल बिताना भार लगती है ये ज़िंदगी  


मिले जिसको तो शोहरत और दौलत इस जमाने में

उन्हे तो सेज़ फूलों की लगे दिन रात ज़िंदगी  


मगर जो भूख से बेकल फटे हालों रहें हरदम

बिछा दे उनके पथ में कांटे बेशुमार ज़िंदगी  


वो बचपन के सुहाने दिन रहे मस्ती में अलबेले

जवानी में भी अक्सर ले आए बहार ज़िंदगी  


बुढापे में न लौटें दिन जो बचपन और जवानी के 

तो फिर लगने लगे नाकाम और लाचार ज़िंदगी  


न रहते एक से सब दिन, यह भी इक हकीकत है

कभी लगती बड़ी अच्छी, कभी नाकाम ज़िंदगी  


जो कोई समझ पाए तो बतादे इसकी परिभाषा

महज़ चलती हुई साँसों का ही क्या नाम है ज़िंदगी  



Rate this content
Log in