STORYMIRROR

Anonymous Writer

Romance

3  

Anonymous Writer

Romance

ग़ज़ल की तरह

ग़ज़ल की तरह

1 min
297

लबों पर आकर रुकी है 

वो ग़ज़ल की तरह


खड़ी है आंखों के सामने हरदम

वो चश्में की तरह


पकड़ रखी है उंगली मेरी

उसने अंगूठी की तरह


चूमा उसने मेरे माथे पर

तिलक की तरह


बसी है वो मेरे दिल में

धड़कन की तरह


छिप सी गई वो मेरे अंदर

कहानी की तरह


छोड़ गई वो मुझे एकरोज

पहेली की तरह


बिखरी है आज वो हर जगह

बस अब राख की तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance