Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

राही अंजाना

Abstract

3  

राही अंजाना

Abstract

घर आ गया

घर आ गया

1 min
137


जानता मैं नहीं के किधर आ गया।

  छोड़ कर देखो अपना ही घर आ गया।


दे रहा था कोई बद्दुआ क्या मुझे,

  गाँव से मैं निकल के नगर आ गया।


जो गए मुझसे पहले थे इस राह पे,

  ले के सबकी मैं खैर ओ खबर आ गया।


रोक सब थे रहे मैं रुका ही नहीं, 

   कर अधूरा मैं पूरा सफर आ गया।


बीज इक जो दबाया था धरती तले, 

   मेरी नज़रों में बन के शजर आ गया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract