STORYMIRROR

Manjul Manzar Lucknowi

Abstract

4.5  

Manjul Manzar Lucknowi

Abstract

Ghazal..रंग मज़हबी भारी है

Ghazal..रंग मज़हबी भारी है

1 min
301


सारे रंग पड़े हल्के बस रंग मज़हबी भारी है।

हर मज़हब में अलग अलग भी सबकी हिस्सेदारी है।


कोई ख़ान शेख़ सिद्दीक़ी या कोई अंसारी है।

कोई बनिया, ठाकुर, हरिजन कोई दुबे तिवारी है।


नेता जी की कृपा मिली तो कई करोड़ डकार गया,

सरकारी धन हड़प हड़पकर बना सफल व्यापारी है।


ख़ून चूसने की मशीन वो ऐसे ही तो नहीं बना,

आगामी चु

नाव में धन देने की ज़िम्मेवारी है।


लव जिहाद हो या दहेज या बात भ्रूणहत्या की हो,

इन सबका शिकार बनने वाली तो केवल नारी है।


जमाख़ोर पूंजीपति बस सदियों से चाँदी काट रहे,

हर धंधे में अब देखो फैली काला बाज़ारी है।


मैं तो समझ गया तुम भी समझो वर्ना पछताओ गे,

कल मेरी बारी थी लेकिन आज तुम्हारी बारी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract