राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती


सब इच्छाएँ पूरी कर लो पर मन भरा नहीं करता है।
लाख अंधेरा कोशिश कर ले जुगनू डरा नहीं करता है।
सृष्टि रहेगी जबतक, तबतक आवश्यकता बनी रहेगी,
दिनकर अस्त भले हो जाए लेकिन मरा नहीं करता है।