घाव है गहरा
घाव है गहरा
घाव है
बहुत गहरा
उम्र बीत गई पर
भर न पाया
अब इसे और न
कुरेदो
इसमें अब कोई गुंजाइश नहीं
बची
यह अब और गहरा नहीं हो
पायेगा
दिल की धड़कने भी अब
मद्धम पड़ने लगी हैं
इन्हें और सताया तो
यह शख्स अब
चंद लम्हों के लिए भी
जिन्दा रह न पायेगा।
