STORYMIRROR

Anita Sudhir

Tragedy

4  

Anita Sudhir

Tragedy

एसिड अटेक

एसिड अटेक

1 min
304

सुन सगाई की खबर उसकी, सहन ना कर पाया 

हिम्मत ना थी कहने की, एकतरफा प्यार करता था 

कुंठा से ग्रसित हुआ, बदला लेने की सोची

अगर मेरी ना हुई वो, तो किसी की ना होगी

टी वी सीरियल से देख एसिड अटैक उसने सीखा

काला कपड़ा बांध कर,तेजाब चेहरे पर फेंका 


दर्द से कराहती रही वो, जलन से जलती रही 

आँखो की रोशनी जाती रही, सर्जरी चलती रही

चेहरा ऐसा भयानक हुआ,आईने में देख डरने लगी

आईने पर पर्दे डाल दिये, बैठ हालात पर रोती रही

आँसुओ से जलन होने लगी, धन भी खत्म होता रहा

एक डर बैठ गया मन में, कोई खड़ा है आँगन मे

पहले बहन कहा था, रिश्ते का विश्वास टूटा क्षण में


एक इल्तिजा है थोड़ा तेजाब उस पर गिराओ

मौत की सजा थोड़ी है जलन का एहसास कराओ 

ये घटना दोबारा ना हो ऐसे कड़े कदम उठाओ

पीड़िता को सम्मान से जीने का हक़ दिलवाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy