STORYMIRROR

Mamta Singh Devaa

Comedy

3  

Mamta Singh Devaa

Comedy

एलियन पति

एलियन पति

1 min
123


आजकल के एलियन के

अलग तरीके होते हैं

सीधे गर्दन पर मुंह ना लगाकर

शब्दों की सिरिंज से खून पीते हैं ,


अपने मूड और हिसाब से

अपनी अर्धांगिनी को डराते हैं

बिना बात के जब देखो तब

अपना ख़ौफ जताते हैं ,


ख़ुद में भले कोई गुण ना हो

पत्नी में एक भी कमी नही देखना चाहते हैं 

ग़लती से कमी दिखी अगर तो

उसी पल अपना भयावह रूप दिखाते हैं ,


सबके सामने आज्ञाकारी बने रहना

इनकी फितरत होती है

उनके जाते ही एक क्षण में

अपनी असलियत बताते हैं ,


ये एलियन दूसरे ग्रह से नही आते

ये पृथ्वी पर ही विचरते हैं

अपने नाम रिश्ते बदलकर

पति के रूप में देखे जाते हैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy