एकतरफा
एकतरफा
दिल की बातें हम तुमसे
शायद कभी कह नहीं पायेंगे,
बिना बोले ही यूँ तुम्हारे सामने
अब ज्यादा हम रह नहीं पायेंगे,
पास होकर भी हम बहुत दूर हैं
इतनी दूरियां हम सह नहीं पायेंगे,
तुम जानबूझकर अन्जान बनोगी तो
हम अकेले ही ईश्क में बह नहीं पायेंगे
मेरी इस एकतरफा मोहब्बत को
हम कभी तुमसे कह नहीं पायेंगे।

