एकता
एकता
एकता से जो भी करो
सफलता से पूरा करेंगे,
खाना सब मिलकर करो
जल्दी हो जाएगा,
सब मिलकर खाओ वो आनंद ही अलग हैं,
सब मिलकर बाजार जाओ
खर्च तो बढ़ेगा,....पर...मजा आएगा,
सब की मिलावट में
जो एकता हैं...
जो आनंद है,
जो संतुष्ट हैं ..... अकेलापन में
प्राप्त नहीं कर पाएंगे...
हे मनुष्य परिस्थितियां
किसी भी तरह रहो,
एकता को कभी
नहीं छोड़ना ।।
