STORYMIRROR

Ashish Pathak

Inspirational

4.3  

Ashish Pathak

Inspirational

एकता में शक्ति

एकता में शक्ति

1 min
2.9K


एकता में शक्ति है, ये बात तुम को माननी ही होगी।

अकेले कुछ नहीं होगा, ये बात तुम को जाननी ही होगी।


चलोगे साथ मिलकर तुम, डगर हर पार कर लोगे।

रहोगे साथ जो तुम सब, सफर सब पार कर लोगे।


बढ़ाओ हाथ तुम फिर से, चलो तुम साथ मिलकर फिर।

कहा ना साथ तुम सब मुश्किलों को पार कर लोगे।


मिलेगी मंज़िल भी तुम को, अंधेरा छंट सा जाएगा।

रहोगे साथ तुम सब तो, कोई ना तुमसे टकराएगा।


साथ जो मिल गए हम सब, मिली आज़ादी तो हमको।

नहीं तो खो दिए होते, किसी के हाथ हम खुद को।


लड़े थे एकता में सब, खड़े थे एकता में सब।

बिखर कर कुछ नहीं होगा, चलो फिर एकता में सब।


अकेले कुछ नहीं होगा, चलो कुछ काम करते हैं।

मिलाकर हाथ हम सब फिर, देश के नाम करते है।



Rate this content
Log in