STORYMIRROR

Kusum Joshi

Classics

4  

Kusum Joshi

Classics

एकलव्य

एकलव्य

1 min
213

धनुर्धर वीर थे तुम

प्रतापी कर्तव्यपरायण भी रहे

द्रोण जैसा गुरु बनाया

कृतज्ञ जीवन भर रहे


मार्ग अद्भुत थे तुम्हारे

शिक्षा प्राप्ति के वो सारे

छिप छिप ले सीखी धनुर्विद्या

बन गए एक कुशल योद्धा


पर अर्जुन से अच्छा इस धरा पर

धनुर्धर कोई ना और होगा

वचन दे पांडवों को ये

द्रोण ने अर्जुन में सींची धनुर्विद्या


किन्तु एक दिन ये यश तुम्हारा

गुरु द्रोण अर्जुन ने सुना जब

श्वान के मुख को भी तुमने

भेद बाणों से किया चुप


आश्चर्य में पांडव सोचते थे 

कौन अर्जुन से यशस्वी

धनुर्धारी इतना प्रतापी

ज्ञान जिसका सबसे उत्तम


गुरु द्रोण शंका से ग्रसित थे

आनंद में कौरव मगन थे

अर्जुन भी मन में सोचता था

योद्धा ये कैसा विचित्र होगा


गुरु द्रोण संग वन ओर निकले

ढूँढने वो धनुर्धारी

वनों में रहने वाला 

एकलव्य था वो प्रलयंकारी


अर्जुन नतमस्तक से थे

गुरु द्रोण चाहते पूछना

किसने तुम्हें विद्या सिखायी

सिखाया इस तरह शर भेदना


एकलव्य गुरु को देखकर 

हर्षोन्मुख सा हो गया

नाम गुरु का बताया

सुन द्रोण का मन डर गया


कहने लगा एकलव्य गुरुवर

आपकी प्रतिमा ही गुरुवर है मेरी

वन बीच शिक्षा ली है तुमसे

मानो तो गलती है मेरी


पर आज दर्शन पा तुम्हारे

धन्य मैं तो हो गया

आशीष दो या दण्ड अब तो

जीवन में सब कुछ मिल गया


क्रोध गुरु द्रोण सर पर

कुछ इस तरह मंडराने लगा

सही गलत का भेद मिट गया

भ्रम अन्धकार छाने लगा


क्रोधित हो बोले गुरु यदि तुमने बनाया

गुरु दक्षिणा क्या नहीं दोगे

यदि मुझसे है सीखी धनुर्विद्या 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics