एक तरफ़ा
एक तरफ़ा
तुम तो मेरी एक तरफ़ा मोहब्बत हो
तुम तो मेरी एक तरफ़ा चाहत हो
देखते देखते तुझे जीता हूँ
शायद तुम मेरी आदत हो
तुम्हें भी पता हैं मैं तुम्हें देखता हूँ
असर नहीं तुम पर जाने इजाज़त हो
हर कोई जानता है मेरी कहानी
चुप है तेरी ज़ुबानी, जाने राहत हो
जब तुम मुझे दिखती नहीं हो
बेचैनी होती हैं जाने तुम जन्नत हो
वक्त भी कभी पीछे छूट गया
तुम सामने होती हो जाने तुम मन्नत हो
अपनी जिंदगी अब बहुत ख़ूबसूरत है
जब मैं खुशी और तू ख़ुशियाँ की दावत हो