STORYMIRROR

Praveen Gola

Romance

3  

Praveen Gola

Romance

एक सवाल

एक सवाल

1 min
313

एक सवाल ,

कौन बतायेगा?

दिल या दिमाग?


एक दर्द ,

कौन मिटायेगा?

वो या उसका ख्याल?


उसका ख्याल ,

रूह को सुकून दे ,

वो रूह-ए-यार।


उसकी तड़प ,

दिल को भेद दे ,

वो दिल-ए-दिलदार।


गर ये दिल उसकी ज़ागीर ,

तो दिमाग उसका गुलाम ,

वो मेरा दर्द-ए-ज़हान।


एक गुजारिश ,

सिर्फ उससे ,

वो बने मेरा गुल-ए-गुलजार।


वो और उसका ख्याल ,

दोनो मेरे हमसफर ,

मैं उसकी ज़ान-ए-बहार।


दिल और दिमाग ,

दोनो ने दिया ज़वाब ,

वो दर्द मिटाये हर बार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance