आई माँ
आई माँ
आई माँ, तू कितनी प्यारी है,
तेरी ममता का कोई पार नहीं,
तेरी मुस्कान में छुपा है सौंदर्य अपार ,
तेरे आँचल में छिपा है सारा संसार।
तेरी गोद में ही बसी मेरी खुशियाँ ,
तेरे हृदय में ही बसी मेरी भावनाएँ ,
तेरे आँचल की गरमी से मिले सुख मुझे ,
तेरी ममता की छाँव से मिले सुकून मुझे।
तू है मेरी आधारशिला, मेरा सहारा,
तेरे बिना मैं एकदम बेसहारा ,
तेरी गोद में मेरी धरती बिल्कुल अलग है,
तेरी ममता से ही मेरे मन की लौ अलख है।
तेरे बिना ये जीवन वीरान,
तेरे होने से ही मुझे मिलता सम्मान ,
आई माँ, तू कितनी प्यारी है,
तेरी ममता का कोई पार नहीं।।