एक सपना
एक सपना
हमारा तो एक सपना है
सारा जहान ही अपना है
हम सब रहते खुश यहाँ
खिलते है गुल सुंदर कलियाँ
हम बसते है आपस में
भेद भाव नहीं हमारे मन में
सब से नाते निभाते हम
हर पत्थर पर पुष्प खिलाते हम
हमारी अपनी दुनियाँ है
जिसमें सुंदर परियाँ है
हमारा तो एक सपना है
सारा जहान ही अपना है
इस जहान के छोटे से गांव है हम
कर्तव्य हमारा उज्ज्वल कल
घृणा हमारे पास नहीं
तृष्णा हमारे साथ नहीं
हमें किसी से आस नहीं
नहीं किसी से डरते हम
प्रेम सभी को करते हम
हम ऐसे जैसे निर्मल जल
जल का काम तो मिलना है
हमें अब सबसे जुड़ना है
हमारा तो एक सपना है
सारा जहान ही अपना है
मिलजुल कर एक हो जाना है
हमें आसमां झुकना है
उसे भी हम झुकायेंगे
भास्कर से नैन मिलाएंगे
देखेंगे कौन अब आता है
जो हम से टकराता है
वो भी हमारा हो जायेगा
जब हमें जान जायेगा
शांति के तो प्यारे हम
पर काम नहीं है हम में बल
हमने नया युग लाना है
ये हमने अब ठाना है
हमारा तो एक सपना है
सारा जहान ही अपना है
