STORYMIRROR

Surjeet Kumar

Inspirational

4  

Surjeet Kumar

Inspirational

एक सपना

एक सपना

1 min
239

हमारा तो एक सपना है

सारा जहान ही अपना है

हम सब रहते खुश यहाँ

खिलते है गुल सुंदर कलियाँ 

हम बसते है आपस में

भेद भाव नहीं हमारे मन में

सब से नाते निभाते हम

हर पत्थर पर पुष्प खिलाते हम

हमारी अपनी दुनियाँ  है

जिसमें सुंदर परियाँ  है

हमारा तो एक सपना है

सारा जहान ही अपना है


इस जहान के छोटे से गांव है हम

कर्तव्य हमारा उज्ज्वल कल

घृणा हमारे पास नहीं

तृष्णा हमारे साथ नहीं

हमें किसी से आस नहीं

नहीं किसी से डरते हम

प्रेम सभी को करते हम

हम ऐसे जैसे निर्मल जल

जल का काम तो मिलना है

हमें अब सबसे जुड़ना है

हमारा तो एक सपना है

सारा जहान ही अपना है


मिलजुल कर एक हो जाना है

हमें आसमां झुकना है

उसे भी हम झुकायेंगे

भास्कर से नैन मिलाएंगे

देखेंगे कौन अब आता है

जो हम से टकराता है

वो भी हमारा हो जायेगा

जब हमें जान जायेगा

शांति के तो प्यारे हम

पर काम नहीं है हम में बल

हमने नया युग लाना है

ये हमने अब ठाना है

हमारा तो एक सपना है

सारा जहान ही अपना है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational