STORYMIRROR

manisha sinha

Inspirational

4.4  

manisha sinha

Inspirational

एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम

एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम

1 min
3.7K


जाने वो कैसे आम से

खास हो जाते हैं

जिनके शरीर पर खाखी

हाथों में तिरंगा लहराते हैं


तुमने भी तो आँखों में

कुछ सपने ज़रूर बुने होगे

माँ बाप की आँखों के तारे

तुम भी ज़रूर रहे होगे

बचपन के दोस्त गलियाँ खेल

याद ज़रूर आते होंगे


कैसे उन सब को छोड़,देश के लिए

खुद को क़ुर्बान किया

ऐ वीर,तुम किस मिट्टी के हो

इस देश पर सब न्योछार किया


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational