STORYMIRROR

manisha sinha

Others

3  

manisha sinha

Others

माँ बनते ही सब बदल गया

माँ बनते ही सब बदल गया

1 min
217

अधीर सी हो जाती थी जो

हर छोटी छोटी बातों में

आज मुझे हर हाल में

धीरज रखना आ गया।


बेफ़िक्र, बेलगाम सी जो

जीवन की ये राहें थी।

आज मुझे हर मोड़ पर

रुक-रुककर चलना आ गया।


हर हाल में खुद को जैसे

आगे रखना चाहत थी।

अब खेल में भी जान बूझकर

हारना मुझ को आ गया।


आँखों में नींदों का चाहे

समुंदर कितना गहरा हो।

अब मुझ को सारी रात भर

जाग कर काटना आ गया।


दुनियादारी के चक्कर में

बस भागती दौड़ती रहती थी।

आज उस नन्ही बाँहों ने

मुट्ठी में मुझ को थाम लिया।


दो पाँव के बजाये अब

चार पाँव पर चलती हूँ।

खूब सजती और सँवरती थी

अब थकी थकी सी रहती हूँ।

अपनी किसी भी चाहत की अब

हमको कोई खबर कहाँ,

नन्ही होठों के मुस्कान के लिए

अब जीती हूँ, मैं मरती हूँ।



Rate this content
Log in